Madhya Pradesh

विहिप चलाएगा नशे के खिलाफ अभियान महाकौशल प्रांत की बैठक में चिंतन।


विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रान्त की प्रांत बैठक का समापन कार्यकर्ताओं में नये जोश के साथ हुआ।विश्व हिंदू परिषद ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता, माताओं/ बहिनों के लिए काउंसलिंग सेंटर बनाकर, नशे से दूर रहने की बात कही।
बच्चों एवं युवाओं में नैतिक शिक्षा पर बिचार मंथन हुआ।
देश में जगह जगह फैल रहे नशे के ब्यापार, ड्रग्स, शराब, कोकीन, कोरेक्स दवाई सहित विभिन्न, युवाओं में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार की नशे की लत के दुष्परिणाम पर, बिस्तार से क्षेत्र संगठन मंत्री जीतेंद्र पवार ने प्रकाश डाला। महाकौशल प्रान्त के संगठन के सभी पदाधिकारियो को नशे के समूल उन्मूलन के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें नशे के दुष्परिणाम बताए गए। विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री जितेंद्र सिंह पंवार ने, नशे की विभीषिका पर बिस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को पहले फ्री में नशा का आदि बनाया जाता है फिर धीरे धीरे युवाओं को नशे में डुबो दिया जाता है। जगह जगह हो रही डी जे पार्टी, पीबी, चस्का बार, चाय में मिलाकर पाउडर का उपयोग मुफ्त का लालच देकर, बहला फुसलाकर नशे और गलत कार्य कर, उनको शारीरिक, मानसिक रूप से ब्लैकमेलिंग कर,  लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने का कार्य, महानगरों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। नशे की लत के कारण उनसे अपनी बहिन, सहेली को लाने के लिए बाध्य किया जाता है। अभिजात्य वर्ग के बच्चों को इस षड्यंत मे फंसाया जा रहा है। उन्होने भोपाल के लव जिहाद कांड का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र ने नशामुक्ति अभियान चलाया है, सरकार  इस पर सख्त रुख अपना रही है। उन्होने कहा कि नशे के कारोबार में सत्ता का
संरक्षण प्राप्त कर, गलत लोग पनप रहे हैं। इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच आदि जिले, नशे के केंद्र बने हुए हैं। श्री सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि नशे के माध्यम से हिंदुओ पर आक्रमण हो रहा है समाज को नशे से बचाने के लिए जन जागृति अभियान चलाने की जरूरत है। युवकों को बजन कम करने के लिए नशे की दबाई देकर, उन्हें नशे की लत लगाई जाती है, जो चिंता का बिषय है।
उंन्होने बताया कि भोपाल के चेतक ब्रिज भोपाल के पास एक चाय की दुकान में, युवाओं की भीड़ होती है, चाय में डोडा चूरा डालकर नशे की बिक्री की जाती थी। चाय पिलाने के साथ नशे की लत परोसी जा रही है, जिसका संगठन के माध्यम से विरोध किया गया।

समापन अवसर पर महाकौशल प्रांत के प्रांताध्यक्ष सुनील जी भागचंदानी ने समापन उद्बोधन में बताया कि 16 संवेदनशील जिले के 40 प्रखंडों में धर्मांतरण की गतिविधियां हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। श्री भागचंदानी ने कहा कि गांव गांव सेवा कार्यों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।  गांव गांव में मातृशक्तियों की टोलियां बनाकर, उनके माध्यम से धर्मांतरण रोकने की जरूरत पर कार्य करना है। नेपाली समाज को सहयोग करने, सिक्ख समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए सभी कार्य करें। नशे के खिलाफ़ कार्य करना, मोबाइल की प्रबृत्ति से बच्चों को बचाने आदि पर सक्रीयता से कार्य करने की बात कही। सुनील जी ने नैतिक शिक्षा, आयामों के संदर्भ पर बिस्तार से चर्चा कर बताया कि इसके अंतर्गत 7 से 12 कक्षा तक के बच्चों के लिए सामग्री, सुबोध रामायण, महाभारत का अध्ययन कराना, बाल संस्कार केंद्र बनाने की योजना, शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को देश की सनातन संस्कृति से अवगत कराना  है। परीक्षा के लिए 84 पुस्तक तैयार की जा रही है।
34 जिले के 10 विभाग के कार्यकर्ताओं से अपील की गई है।
बैठक का संचालन प्रान्त मंत्री उमेश मिश्र जी द्वारा किया गया।
अंत मे राजमहल रिसोर्ट के संचालक राजीवमोहन पांडेय, टेंट हाउस संचालक महेश चौरसिया जी का साल, श्रीफल से सम्मान किया गया। संगठन में कार्य विस्तार हेतु, कुछ दायित्व परिवर्तनों की घोषणा की गई।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों का उद्घाटन किया गया।


केंद्रीय मंत्री श्री अजेय जी पारिख ने बताया कि हमें नर सेवा नारायण के भाव को चरितार्थ करते हुए, निस्वार्थ एवं निष्काम भाव से कार्य करने पर बल दिया। निष्काम भाव से कार्य करने से नागरिकों का भला करने के साथ ही, आत्म संतुष्टि का सुखद अनुभव होता है।

श्री रामाराव नायडू परिसर( श्री राम गौशाला) में महिला एवं युवतियों के लिए अत्याधुनिक, सुसज्जित सिलाई सेंटर, जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के सार्थक एवं प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
महिलाएं, आत्म निर्भर होकर, संस्कृति की रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण, आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत के लिए, समर्पित होंगी।

नाड़ी चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म, प्राकृतिक चिकित्सा के लिए सेंटर का उद्घाटन किया।


विश्व हिंदू परिषद प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से समाज को स्वस्थ्य (शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक, मानसिक), सबल बनाकर, सुसंकृत, राष्ट्रभक्त नागारिक बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

उद्घाटन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री अजेय जी पारिख, भोपाल क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री जीतेंद्र सिंह जी पवार, श्री जुगराजधर जी(क्षेत्र विशेष संपर्क प्रमुख), श्री राकेश जी अग्रवाल(क्षेत्र सेवा प्रमुख), सुनील भागचंदानी(प्रांत अध्यक्ष), सीमा सिंह (प्रांत उपाध्यक्ष), उमेश माधव मिश्र जी(प्रांत मंत्री), श्री जीतेंद्र बर्मा जी(प्रांत संगठन मंत्री), शशि परतेते(प्रांत सह मंत्री), प्रदीप गुप्ता जी (प्रांत सह मंत्री), राजबहादुर जयसवाल(प्रांत सह मंत्री) जी, अनुराग मिश्रा(प्रांत सेवा प्रमुख), अनुपम गुप्ता(प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख), गुरु प्रसन्न सिंह जी(प्रांत विधि प्रमुख),
नरेंद्र जैन जी(विभाग मंत्री सागर), अजय खत्री(जिला अध्यक्ष, दमोह), शंभू चौरसिया(जिला मंत्री, दमोह), भरत राय जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक व्यवस्था में निस्वार्थ भाव से अनवरत लगे हुए कार्यकर्ताओं, परिसर के मालिक श्री पाण्डेय जी, टेंट वाले चौरसिया जी, गौशाला के सचिव श्री मंगल दादा आदि बंधुओं को अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button