एम.पी. ट्रांसको ने राऊ में ऊर्जीकृत किया पावर ट्रांसफार्मर : ऊर्जा मंत्री तोमर

जबलपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने इंदौर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुदृढता प्रदान करने अपने 132 के.व्ही. सबस्टेशन राऊ में 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का एक नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है।
920 लाख रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से न केवल सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि हुई है, बल्कि सबस्टेशन में दूसरे पावर ट्रांसफार्मर की वैकल्पिक व्यवस्था होने से जहां मेंटेनेन्स के कार्यों में लचीलापन आयेगा वहीं इंदौर शहर के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत उचित वोल्टेज पर प्राप्त होगी।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इंदौर शहर की विद्युत व्यवस्था की सुदृढ़ता प्रदान करने के इस महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न कार्मिकों को बधाई दी है।
इन क्षेत्रों में होगा विशेष लाभ………….
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री अमर कीर्ति सक्सेना ने बताया कि 132 के.व्ही. राऊ सबस्टेशन में इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से राऊ क्षेत्र के अलावा मऊ, हर्षाला, सिलिकान सिटी, पेंथर, वेटनरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।
इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से जहां सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 113 एम.व्ही.ए. हो गई है, वहीं इंदौर की ट्रांसफॉर्मेशन केपेसिटी बढ़कर 4402 एम.व्ही.ए. हो गई है। इंदौर में एम.पी. ट्रांसको अपने 13 एक्स्ट्रा हाईटेशन सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।
जिसमें 400 के.व्ही. के एक, 220 के.व्ही. के पांच और 132 के.व्ही. के सात सबस्टेशन शामिल है।
प्रदेश की ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़ाकर हुई 82061 एम.व्ही.ए. की………….
इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से प्रदेश मे कुल ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 82061 एम.व्ही.ए. की हो गई है, वर्तमान में एम.पी. ट्रांसको के सक्रिय पावर ट्रांसफार्मर की संख्या बढकर 1030 हो गई है, जिसमें 400 के.व्ही. के 38 पावर ट्रांसफार्मर, 220 के.व्ही. 216 एवं 132 के.व्ही. के 776 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है। एम.पी. ट्रांसकों प्रदेश में अपने 417 एक्स्ट्रा हाईटेंशन हाईटेंशन सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है जिसमें 400 के.व्ही. के 14 सबस्टेशन, 220 के.व्ही. के 88 एवं 132 के.व्ही. के 315 सबस्टेशन क्रियाशील है।