भोपाल मेट्रो के लिए एमपी ट्रांसको ने 200 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया


जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) मुख्यालय, जबलपुर के प्लानिंग एवं डिजाइन विभाग द्वारा की गई तकनीकी योजना, सिस्टम स्टडी एवं सबस्टेशन लेआउट के अनुकूलन के आधार पर भोपाल मेट्रो परियोजना के लिए 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा, भोपाल में 200 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना कर उसे सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया है।
इस पावर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से भोपाल मेट्रो के सुभाषनगर सबस्टेशन के लिए आवश्यक क्षमता की स्थिर, सुरक्षित एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे मेट्रो प्रणाली के संचालन में निरंतरता और सिस्टम की विश्वसनीयता में वृद्धि होगी।

तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण कार्य………….

भोपाल शहर के मध्य स्थित गोविंदपुरा सबस्टेशन में सीमित उपलब्ध भूमि, मौजूदा उपकरणों की कार्यशीलता तथा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए 200 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना एक जटिल तकनीकी कार्य थी।
एमपी ट्रांसको मुख्यालय, जबलपुर स्थित प्लानिंग एवं डिजाइन विभाग के अभियंताओं द्वारा सबस्टेशन लेआउट का पुनःआकलन कर आवश्यक संशोधन किए गए, जिससे सभी तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप यह स्थापना संभव हो सकी।
इस महत्वपूर्ण कार्य की सफलता पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एमपी ट्रांसको के अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए इसे भोपाल मेट्रो की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला कदम बताया।
एमपी ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश शांडिल्य ने बताया कि यह कार्य भोपाल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत डिपॉजिट वर्क के रूप में पूर्ण किया गया है।