मप्र तैलिक साहू सभा के स्थापना दिवस पर मातृशक्ति शिक्षकों का सम्मान

जबलपुर। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष आभा साहू के निवास स्थान यादव कालोनी में किया गया| यह संगठन का 60वां स्थापना दिवस था| इस अवसर पर समाज के मातृ शक्ति शिक्षकों सौम्या, दीपा, नीतू , शालिनी ,मंजू , ममता, रेशमा एवं शैली साहू का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया|
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती आभा साहू ने बताया की मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा की नींव जबलपुर के शिक्षक जीपी साहू ने रखी थी| आज संस्थापक सदस्य बटन लाल दादा डॉक्टर हेमराज साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के सतत प्रयासों से संगठन समाज हित में अग्रणी कार्य कर रहा है|
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा साहू मंडल अध्यक्ष श्रीमती नम्रता साहू, वरिष्ठ श्रीमती रानी साहू श्रीमती विमला साहू श्रीमती अर्चना साहू श्रीमती आराधना साहू श्रीमती शिल्पा श्रीमती उल्का साहू श्रीमती नीतू साहू श्रीमती नीतू रंजीत साहू श्रीमती दर्पण ,निशा अंकित,दीपा,रजनी बद्री प्रसाद आदि महिला उपस्थित रही|