47 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी, प्रतियोगिता में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड बनी विजेता

जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 47 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता में अपराजेय रहकर पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने विजेता बनने का गौरव पाया, वहीं हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप उपविजेता बना। मेजबान एमपी पावर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। पिछली प्रतियोगिता में भी पंजाब विजेता रहा था। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन व प्रशासन व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।

एमपी पावर एक मैच में जीता और एक में हारा…

आज खेले गए मैच में एमपी पावर ने उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप को 2-0 से पराजित किया लेकिन उसे एमपी पावर को पंजाब के विरूद्ध 4-0 गोल से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब ने एक अन्य लीग मैच में तेलंगाना जेनको को 12-0 गोल से हराया। हरियाणा ने उत्तराखंड को 3-0 गोल से पराजित किया।

पंजाब ने पूरी प्रतियोगिता में 26 गोल दागे…

पंजाब की टीम की पूरी प्रतियोगिता में श्रेष्ठता इस रूप में सिद्ध हुई कि उनकी टीम ने चार मैच में 26 गोल दागे जबक‍ि उनके विरूद्ध एक भी गोल नहीं हुआ। हरि‍याणा ने चार मैच में 11 गोल किए और उसके विरूद्ध नौ गोल हुए। वहीं एमपी पावर ने पूरी प्रतियोगिता में विपक्षी टीमों पर 10 गोल किए और उसके विरूद्ध 6 गोल हुए।

पंजाब ने हासिल किए 12 अंक…..

प्रतियोगिता में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने अपने सभी चार मैच जीतकर सर्वाध‍िक बारह अंक हासिल किए। हर‍ियाणा पावर स्पोर्ट्स ने नौ अंक व एमपी पावर ने छह अंक हासिल किए। उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप व तेलंगाना जेनको को एक-एक अं‍क हासिल हुआ। आज खेले गए मैचों में ज़ाकिर अली, मोहम्मद शकील, रंजीत गोतेल व सौरभ राजपूत अम्पायर रहे।