Jabalpur

जबलपुर में कै-दस्त पीड़ित व्यक्ति की मौत, दर्जनों मरीज करा रहे इलाज


जबलपुर। भीषण गर्मी के दौर में फैली गंदगी दूषित पेय जल और दूषित खाद्य सामग्री के सेवन से संक्रामक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर के घनी मुस्लिम आबादी पसियाना में पसियाना, सिद्धबाबा, मदार टेकरी आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कै-दस्त और डिहाईड्रेशन के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। शासकीय अस्पतालों में ही प्रतिदिन दर्जनों मरीजों की आमद हो रही है जबकि निजी अस्पतालों में इससे अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। शहर की बस्तियां हैजे की चपेट में हैं। कल गोहलपुर नई बस्ती निवासी कै-दस्त पीड़ित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की विक्टोरिया अस्पताल में मौत हो गई| हालांकि डॉक्टर इसे संदिग्ध मौत मान रहे और पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक मामलें का खुलासा होगा|

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल फिर सिद्ध बाबा, पसियाना से एक दर्जन से अधिक मरीज हैजे से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका उपचार जारी है। इसी तरह मंडी मदार टेकरी, गढ़ा, गंगा नगर, कादरी मोहल्ला से कै-दस्त पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण उल्टी-दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। धूप व उमस से पीड़ित ज्यादातर लोग डिहाईड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को स्वच्छ पेयजल हल्का भोजन का सेवन करना चाहिए। कच्ची प्याज और दही भी डिहाईड्रेशन से बचाती है। गर्मी के मौसम में स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि खुली खाद्य सामग्री और ज्यादा तेल घी वाले व्यंजनों तथा फास्ट फूड से परहेज किया जाए। तंग बस्तियों में गंदगी की वजह से मक्खी-मच्छरों के कारण बैक्टीरिया हमला कर रहे हैं।

कै-दस्त पीड़ित की मौत……..

इधर गोहलपुर थाना अतंर्गत बस्ती नंबर 1 गोहलपुर में उल्टी दस्त होने से उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की उपचार दौरान मौत होने का समाचार मिला है|

गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती नंबर 1 गोहलपुर निवासी 50 वर्षीय मुल्लू साहू को गत 10 जून की रात लगभग 10 बजे उल्टी दस्त होने पर उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार दौरान गत रात लगभग 8.30 बजे मुल्लू साहू की मौत हो गई| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button