Uncategorized

मूंग खरीदी घोटाले का दंश क्यों भुगते किसान…?मूंग उड़द का भुगतान तत्काल करने की मांग


जबलपुर। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात कर शासन द्वारा किसानों से उपार्जित की गई मूंग व उड़द का तत्काल भुगतान कराने संबंधी मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला मंत्री धनंजय पटेल और सम्भागीय उपाध्यक्ष व विद्युत नियामक आयोग के सदस्य दामोदर पटेल ने बताया कि शहपुरा तहसील के मजीठा ग्राम के एमएलटी वेयरहाउस में सेवा सहकारी समिति बसेड़ी द्वारा मूंग उड़द की खरीदी की गई और जब किसानों को समाचार पत्रों से पता चला कि इस खरीदी केंद्र में खरीदी में शामिल लोगों ने अधिक मूंग पोर्टल में दर्ज कर करोड़ों की राशि का घोटाला किया है। जिसके कारण प्रशासन जांच कर रहा है। श्री पटेल ने आगे कहा कि किसान संघ सरकार से मांग करता है कि प्रशासन गहन जांच करे व घोटाले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही श्री पटेल ने कहा कि किसानों को इसमें परेशान न किया जाए और उनके रुके हुए मूंग उड़द के भुगतान तत्काल किए जाएं।

घोटाले का दंश किसान क्यों भुगते……….

किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने कहा कि जिले में जारी उपार्जन व्यवस्था में खामियों के चलते ही ये घोटाले सामने आ रहे हैं। जिन अधिकारियों को मॉनिटरिंग व्यवस्था में लगाया जाता है वे भी शामिल हो जाते हैं और इसका दंश किसान झेलता है। श्री पटेल ने कहा कि खरीदी व्यवस्था में लगे प्रशासनिक तंत्र में बड़े बदलाव की आवश्यकता है।

यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो…………

शहपुरा तहसील के अध्यक्ष व किसान वीरेंद्र साहू ने बताया कि मक्का व धान उत्पादक किसानों को यूरिया की कमी के चलते फसलों के उत्पादन में नुकसान होने की संभावना है। यूरिया की कमी व वितरण व्यवस्था में जारी अराजकता व भ्रष्टाचार के चलते जिले भर का किसान परेशान है। हमारी सरकार से मांग है कि शीघ्र यूरिया की कमी को दूर कर पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button