शिक्षा जीवन की सफलता का मूल मंत्र : अग्रवाल, ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान

जबलपुर। भारत कृषक समाज द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया| वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही वह मंत्र है जिससे व्यक्ति जीवन में सफलता के सोपान तय करता हैं|
मझौली तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालपुरा ( खुड़ावल ) एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिमरिया ( आलसूर ) में आयोजित कार्यक्रम में सभी कक्षाओ की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, वाटर बॉटल, स्टेशनरी आदि प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
भारत कृषक समाज महाकौशल म. प्र. के अध्यक्ष इंजी. केके अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को संविधान रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर के सूत्र मंत्र “शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा” को आत्म सात करने प्रेरित किया।..
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष विवेक पटेल ने विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने तथा आवश्यक संसाधन मुहैय्या कराने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
भारत कृषक समाज सिहोरा तहसील के अध्यक्ष एड. रामगोपाल पटेल के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उनके द्वारा दोनो स्कूलों को दरियां, वाटर कूलर, वाटर फ़िल्टर केन तथा स्कूलों के सभी बच्चों को स्टेशनरी आदि प्रदान की गईं।
कृषक समाज के महा सचिव रूपेंद्र पटेल, वरिष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य रामकिसन पटेल, रामेश्वर अवस्थी, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, किसान सेवा सेना के जितेंद्र देसी, मानव संगठन समिति के रवि यादव ने कहा की सबसे बड़ा दान विद्या का होता है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा का विकास हो,शिक्षा का स्तर सुधरे, इस हेतु सभी वर्गो को आगे आकर सहयोग व कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर दोनो स्कूलों में पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक खड़ग सिंह ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के बीआरसी बी. के.गर्ग, मुकेश पटेल, एड. प्रताप नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मी नारायण पटेल, अवसर पटेल, उपसरपंच जोहरी पटेल, अखिलेश तिवारी, हजारी पटेल, अभिषेक पटेल, लटोरी दहिया, गब्बर कोल, रंजीत चक्रवर्ती, राकेश पटेल, सुनील चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।