जबलपुर। जबलपुर के पूर्व कलेक्टरों के साथ डेयरी वालों की बैठकों में दूध के रेटस् पर हुई सहमति बारंबार तोड़ी गई है।
यह जानकारी देते हुए डॉ.पी.जी.नाजपांडे ने बताया की पूर्व कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 8 सितंबर 2022 में डेयरी संचालकों के साथ बैठक कर दूध 62 रूपये प्रति लीटर के रेट से बेचे जाने की सहमति बनाई थी । बैठक में दूध 64 रूपये प्रति लीटर न बेचते हुए उस रेट में 2 रूपये घटाने पर सहमति हुई थी।
लेकिन बाद में इस सहमति को तोड़कर दूध 70 रूपये प्रति लीटर तक बेचे जाना लगा था, इस पर तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने 7 जून 2023 को डेयरी वालों के साथ बैठक कर दूध के रेट 66 रूपये प्रति लीटर तय किये थे।
लिहाजा 8 सितंबर 2022 से 1 अगस्त 2025 के बीच 11 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई ।
दूध के दाम घटते कभी नहीं…….
डॉ.पी.जी. नाजपांडे, रजत भार्गव, डी.आर. लखेरा, सुशीला कनौजिया, गीता पांडे तथा राममिलन शर्मा ने बताया की मालवा, मध्यभारत तथा बहुतांश क्षेत्रों में ठंड के दिनों में दूध के रेट घटाये जाते है । लेकिन जबलपुर में दाम हमेशा बढ़ते रहते है, घटते कभी भी नहीं ।