मेगा ट्रेड फेयर 2.0 का आज अंतिम दिन, व्यापारियों में भारी उत्साह

जबलपुर। होटल रॉयल ऑर्बिट में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर 2.0 का आज मंगलवार, 13 जनवरी को अंतिम दिन है। यह ट्रेड फेयर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता एवं व्यापारियों के लिए खुला रहेगा।

मेगा ट्रेड फेयर 2.0 में जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए उद्योगपतियों, व्यापारियों, स्टार्ट-अप्स एवं सेवा प्रदाताओं द्वारा विभिन्न उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया है। इस फेयर में होटल, रेस्टोरेंट, फूड इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी, अकाउंटिंग सॉल्यूशंस, मशीनरी, डिजिटल सॉल्यूशंस एवं उपभोक्ता उत्पादों से जुड़े स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बसंत घोड़ावत, सचिव श्री तनप्रीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष श्री विनीत गोकलानी एवं सभी पदाधिकारियों ने जबलपुर और आसपास के सभी उद्योगपतियों, व्यवसायियों एवं युवाओं से इस अंतिम दिन का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेड फेयर व्यापार विस्तार, नए व्यावसायिक संपर्क और नवीन तकनीकों को समझने का एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।

आयोजकों के अनुसार, मेगा ट्रेड फेयर 2.0 को व्यापारिक समुदाय से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और पहले ही दिनों में बड़ी संख्या में आगंतुकों की उपस्थिति दर्ज की गई।
आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी नितिन जैन द्वारा साझा की गई।

मेगा ट्रेड फेयर 2.0 न केवल व्यापार को बढ़ावा देने का माध्यम बना है, बल्कि स्थानीय उद्यमिता और आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा प्रदान कर रहा है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बसंत घोड़ावत, सचिव श्री तनप्रीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष श्री विनीत गोकलानी सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने मेगा ट्रेड फेयर 2.0 में जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के समस्त उद्योगपतियों, व्यवसायियों एवं व्यापारिक संस्थानों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु आमंत्रित किया है।