जिले में मक्का और धान की फसल बरबाद, बेमौसम बारिश से किसानों की आफत


जबलपुर। बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसल चौपट हो गई, खासकर धान और मक्के की जिले में फसल पूरी तरह बरबाद हो गई है| खेत में 2 से 3 इंच पानी भरा है जिससे कटाई होना संभव नहीं हैं| भारत कृषक समाज के महाकौशल प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर केके अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को ईमेल से पत्र भेजकर क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है| श्री अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि जिले में धान और मक्के की फसले पूरी तरह से बरबाद हो गई है और मौसम विभाग बारिश की चेतावनी दे रहा है| खेतों में पानी भरा हुआ है| कटाई संभव नहीं है| उन्होंने कहा कि किसानों की खरीफ की खड़ी फसल जिसकी कटाई होनी थी व जो कटकर रखी थी क्षति ग्रस्त हो गई है। मटर की व रबी की फसलों की जिनकी बोनी हो चुकी थी वह भी खराब हो गई है । किसानों के मुँह से निवाला छिन गया है। प्राकृतिक आपदा से किसानों के आगे गंभीर संकट आ खड़ा हुआ है। किसानो को आगे रबी फसलों की बोनी भी प्रभावित होने से किसान भयभीत है। कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि शीघ्र ही सर्वे कराकर किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाया जाये, साथ ही किसानों को फसल बीमा का भी लाभ दिलाया जाए।