मैहर में माई की रसोई के 7 साल बेमिसाल


जबलपुर। माई की रसोई के 7 सात वर्ष पूर्ण होने पर आज मैहर नगर के सात आंगनवाड़ी केन्द्र में जाकर माई की रसोई धीरज, मीना पांडे ने नन्हे मुन्ने बच्चों को बिस्किट मिठाई चॉकलेट लंच टिफिन बॉक्स उपहार स्वरूप सभी बच्चों को भेंट किया और प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1-1 पानी का कंटेनर दिया साथ ही रोपवे कंपाउंड स्थित माई की रसोई में नि:शुल्क खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया और माई की रसोई के 7वीं वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई।