
जबलपुर : प्रदेश के एक लाख से अधिक वकीलों का पंजीयन करने वाली सर्वोच्च संस्था एमपी स्टेट बार काउंसिल की ओर से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा का अभिनंदन किया गया। स्टेट बार चेयरमैन राधेलाल गुप्ता व वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने सीजे चेम्बर में पुष्पगुच्छ भेंट कर उपलब्धि पर आनंद प्रगट किया। साथ ही उम्मीद जताई कि प्रदेश के अधिवक्ता समुदाय के कल्याण के लिए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नवाचारी कदम उठाए जाएंगे। न्यायमूर्ति सचदेवा ने भरोसा दिलाया कि वे स्वयं वकील रह चुके हैं, अत: अधिवक्ता समुदाय की परेशानियों को बेहतर समझते हैं। सभी समस्याओं का निराकरण करने हर संभव प्रयास करेंगे।