जबलपुर। पहले प्यार..फिर शादी. और बच्चा होने पर घर से निकाला. यह कोई फिल्म की पटकथा नहीं बल्कि हकीकत है. तिलहरी निवासी एक हिन्दु युवती की इंस्टाग्राम के माध्यम से रज़ा चौक निवासी अरबाज़ खान से दोस्ती हुई जिसने अपना मूल नाम छिपा कर खुद को राज बताया . दोस्ती जल्द प्यार में बदल गयी और फिर दोनो ने शादी कर ली. शादी के बाद युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस बीच युवती को अहसास हुआ कि धोखे का शिकार हो गयी है. जब युवती ने सच्चाई छिपाने का विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. और अब अरबाज़ ने न केवल युवती को घर से निकाल दिया बल्कि उससे बच्चा भी छीन लिया. लव जिहाद के इस मामले की खबर लगते ही हिन्दु धर्म सेना भड़क गई और सेना के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राजपूत युवती को साथ लेकर गोरा बाजार थाने पहुँचे और युवक पर लव जिहाद का प्रकरण दर्ज करने की मांग की. थाना प्रभारी ने जल्द ही जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है. इस मौके पर अविनाश सुखदान, मुकेश रजक,भारत पासी, रोहित बेन व परमवीर छापेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.