ट्रक लेकर आए लुटेरों ने चौकीदार को पिस्टल अड़ाकर 15 लाख के पाईप लूटे


जबलपुर। पाटन थानान्तर्गत ग्राम उड़ना में एक सनसनी लूट का मामला सामने आया है| लुटेरे ट्रक लेकर आए थे और चौकीदार को पिस्टल अड़ाकर यार्ड में रखे 15 लाख रुपए के लोहे के पाईप दो ट्रकों में लादकर ले गए| बताया गया है कि जबलपुर मल्टी विलेज योजना के तहत शहपुरा सिहोरा पाटन व पनागर मझौली में जलापूर्ति पाईप लाईन बिछाने का काम निजी ठेका कम्पनी के माध्यम से किया जा रहा है। कम्पनी ने ग्राम रौंसरा से ग्राम नुनसर के बीच एक 6 एकड के खेत में अपना यार्ड बनाया है जहां डीआई पाईप व अन्य सामग्री को रखा गया है। यार्ड में रखे सामान की देखरेख के लिए सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया गया है। सुबह गार्ड ने देखा कि तीन ट्रको व हाईडा में पाईप चोरी कर ले जा रहे हैं। गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पिस्टल अड़ा दी| 20-25 लुटेरे दो ट्रक लेकर साथ में आए थे, जिसमें उन्होंने डीआई पाईप रखवाए और लेकर भाग गए। घटना के संबंध में पाटन पुलिस ने बताया कि एफकंस इनफ्रास्ट्राचर अनूप बाबू मिश्रा ने शिकायत दर्ज करायी कि उनकी कम्पनी को जबलपुर मल्टी बिलेज योजना के अंतर्गत शहपुरा सिहोरा पाटन व पनागर और मझौली तहसीलों में जलापूर्ति के लिए पाईप लाईन बिछाने का ठेका मिला है। कम्पनी ने अपने डीआई पाईप व अन्य सामग्री को रखने के लिए उडना में हरिमोहन शर्मा के 6 एकड के खेत को किराये पर लेकर उसे यार्ड में तब्दील किया है। यार्ड की देखरेख के लिए एक सुरक्षा गार्ड सानिल रैकवार को तैनात किया गया है। कल सुबह लगभग 4, 5 बजे कम्पनी के सुपर बाईजर आनंद सिंह ने फोन पर सूचना दी कि यार्ड से डीआई पाईप चोरी हो गए हैं। सूचना पर कम्पनी के अधिकारियों के साथ गार्ड सानिल रैकवार ने निरीक्षण कर देखा कि कुछ लोग तीन ट्रकों में डीआई पाईप लोड कर रहे हैं गार्ड के आवाज लगाने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। चोरी गए डीआई पाईप की कीमत 14 लाख 88 हजार बतायी गई है। खबर है कि पुलिस ने दो लुटेरों को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.