जबलपुर । जबलपुर संभाग के सिवनी जिले में एक किसान से धान की तुलाई उपरांत भुगतान के लिए चालान देने के एवज में रिश्वत मांगने वाले खरीदी प्रभारी को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा| ग्राम भौमाटोला ,थाना कान्हीवाडा सिवनी निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश चंद्रवंशी से समनापुर खरीदी केंद्र प्रभारी हबीब अंसारी द्वारा भुगतान के चालान के एवज में 18 सौ रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी| इस बात की शिकायत लोकायुक्त में की थी| शिकायत की जांच के बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने खरीदी केंद्र प्रभारी हबीब अंसारी और सह आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश ठाकुर को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया| आरोपियों के खिलाफ धारा-7,12,13(1)बी, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेप दल में निरीक्षक शशिकला मस्कुले, टी.एल.ओ निरीक्षक जितेन्द्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही।