एल एफ जी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश


जबलपुर। विद्यानगर मैदान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुकाबला एल एफ जी चैंपियन बनाम रिक्वाइल 11 के बीच था रिकॉइल एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर पर 3 विकेट कोकर 113 रन बनाएं रिक्वाइल एकादश के तरफ से बुधराम ने 19 बॉल पर 48 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए एल एफ जी चैंपियन ने 9.3 ओवर पर 8 विकेट के नुकसान पर114 रन बनाकर मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया| श्यामल द्वारा 41 रन बनाये गए| मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास ने बताया कि श्यामल को मैन ऑफ द मैच अवार्ड मजदूर संघ हथोड़ा के वरिष्ठ सेवा निवृत सदस्य केके शर्मा द्वारा दिया गया| मैच में एम्पायर भूपेश त्यागी एवं अमरदेव ने निभाई|