जबलपुर। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से संबद्ध कामगार यूनियन आयुध निर्माणी खमरिया द्वारा गीतायन प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में आईएनडीआईडब्ल्यूएफ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित चौबे सहित खमरिया सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ( इंटक ) के 200 कार्यकर्ताओं ने इंटक छोड़ कर कामगार यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति पवार ने इन सभी नवागंतुक कार्यकर्ताओं को भगवा ध्वज एवं माला पहना कर उन्हें सदस्यता दिलाई।
इंटक छोड़ कर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंटक को मजदूरों के हितों की रक्षा और श्रमिकों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है ।
जिस वजह से लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक निर्णय लेते हुए राष्ट्रवादी संगठन का दामन थामने का निर्णय लिया।
बीपीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति पवार ने भरोसा दिलाया कि हमारा ध्येय वाक्य ही राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित है । महासंघ में नए कार्यकर्ताओं को समय समय पर जिम्मेदारी दी जाती है ।
हम मजदूरों के हितों के लिए हमेशा संघर्षशील रहे है । श्री पावर ने कहा कि अभी समय है अभी ईमानदार श्रमिक नेताओं को एक जुट होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की । उन्होंने निगमीकरण की घोषणा के साथ बदले परिदृश्य पर भी प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर एमआईएल प्रभारी रूपेश पाठक ने कहा कि बीपीएमएस की टीम में शामिल कार्यकर्ताओं को श्रमिकों की लड़ाई के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी ।
आप ने बताया कि कामगार यूनियन की स्वच्छ साफ छवि और कार्यशैली से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में इंटक के लोग बीपीएमएस में शामिल हुए। यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र चारडिया, महामंत्री प्रेम लाल सेन ने भी इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्रा एवं रंजीत राय ने किया। बीपीएमएस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अमित चौबे, रमेश यादव, मुकेश पाण्डे, संजीव सिंह डेलीगेट मेंबर और सैकड़ों सदस्य शामिल थे ।