MP में कानून-व्यवस्था पर CS अनुराग जैन सख्त: थानों में FIR न दर्ज करने की शिकायत बर्दाश्त नहीं; हेलमेट अनिवार्य करने के निर्देश

*भोपाल* । मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सख्त तेवर दिखाए हैं। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने साफ कहा कि थानों में आने वाले लोगों की FIR दर्ज न करने की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा, “कानून-व्यवस्था के हर मामले में पारदर्शिता जरूरी है। पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी है कि हर महत्वपूर्ण घटना की जानकारी तुरंत मीडिया तक पहुंचाई जाए।” साथ ही सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सभी जिलों में हेलमेट को पूरी तरह अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
रबी सीजन को देखते हुए CS ने कलेक्टरों को चेताया कि जिलों में खाद-बीज की कोई कमी या शिकायत नहीं होनी चाहिए। धान और सोयाबीन की खरीदी को लेकर भी पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़े हर मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई हो और जनहित के कामों में कोई कोताही न बरती जाए।