उज्जैन* ‘फूलों का तारों का, सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है’…… गीत गाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत में लाडली बहनों को झूला झुलाकर गीत गया और दीप प्रज्ज्वलन कर कन्या-पूजन भी किया गया। आज रविवार को उज्जैन में स्थित रघुनंदन गार्डन में लाडली बहनों की ओर से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा-सूत्र केवल धागा नहीं एक संकल्प है बहन की रक्षा का, सहयोग का और स्वप्नों को साकार करने का। भगवान श्री कृष्ण को द्रौपदी ने रक्षा-सूत्र बांधा, भगवान श्रीकृष्ण ने राखी का मान रखना सिखाया। भगवान श्रीकृष्ण ने सभी कर्तव्यों में बहन द्रौपदी की हर समय, हर परिस्थिति में रक्षा की। भगवान शिव की शक्ति माता पार्वती भी प्रकृति को कष्ट होने पर मां कालिका का रूप लेकर कष्टों का निवारण करती हैं। इसी प्रकार लाडली बहनें भी प्रदेश और समाज के सभी कष्टों का निवारण करती हैं। बहनों, बुआ और बेटियों से ही पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक समृध्दि होती है। मुख्यमंत्री आगे कहा कि प्रदेश सरकार बहनों के जीवन में समृध्दि लाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार बहनों के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आगामी 07 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी।
