किसान कार्यालय में ध्वजा रोहण

गंगोत्री अपार्टमेंट, गोलबाजार, जबलपुर स्थित *किसान कार्यालय* में जिले के वरिष्ठ कृषक प्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  …
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष चंद्रा ने की। ध्वजा रोहाण के बाद किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओ ने किसानों को अपने हितो व अधिकारों के प्रति सचेत करते हुए, एक जुट होने का अहवाहन किया। उपस्थित कृषि विशेषज्ञों ने कम लागत में अधिक उत्पादन  लेने के गुर बताये तथा वैज्ञानिक विधि से खेती करने की किसानों को सलाह दी।
भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने बताया की विगत सप्ताह जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भारत कृषक समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई थी जिसमे देश के सभी प्रांतो से सदस्यो ने भाग लेकर केंद्र सरकार को सौपे जाने हेतु एक सुझाव ड्राफ्ट तैयार किया। शीघ्र ही देश के किसान प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय कृषि मंत्री, नीति आयोग, कृषि मूल्य आयोग से भेंट कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेगा।
कार्यक्रम का संचालन सचिव रूपेंद्र पटेल ने किया। …
कार्यक्रम में जिले की सभी तहसीलो से बड़ी संख्या में वरिष्ठ किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति उलीखनीय रही।