जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी जबलपुर रीजन के नव पदस्थ मुख्य अभियंता एस के गिरिया से जबलपुर जिले के किसान प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सौजन्य भेंट कर जिले के किसानों की ओर से उनका स्वागत करते हुए किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। किसानों ने ठंड में खेती के लिए दिन में 10 घंटे निर्वाध बिजली उपलब्ध कराने की पुर जोर मांग की। सभी किसानों के स्थाई कनेक्शन पर भी सोलर पम्प लगाने की परिधि में लाने योजना बनाने की मांग की, ओवर लोडेड तथा बिगड़े ट्रांसफार्मरो को तुरंत बदलने, तथा ट्रिपिंग की समस्या से निजाद दिलाने आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। जिस पर मुख्य अभियंता ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारत कृषक समाज के केके अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल, प्रमोद मरवाहा, रामकिशन पटेल, संजय जैन, हरनारायण राजपूत,रामेश्वर अवस्थी, सुशील जैन, मुकेश ठाकुर, पंचम हल्दकार, जितेंद्र पटेल, प्रशांत जैन, सुरेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।