मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने स्थापना दिवस मनाया


जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने गत दिवस अपना 47वां स्थापना दिवस दीनदयाल चौक जबलपुर में आयोजित किया| इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रजनीश विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा , अटल उपाध्याय, देवेन्द्र कुमार पचौरी ,आलोक अग्निहोत्री , के जी पाठक , वैभव मसीह , कुलदीप सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार शर्मा ,आकाश कुमार गुप्ता , संदीप नंदा , छाया पवार , वीरेंद्र सिंह चंदेल , सुशील कुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

संघ के पदाधिकारियों ने देश,प्रदेश हित में कार्य करते हुए अपने अधिकारों की मांग शासन के सामने रखने के विचार रखे, स्वास्थ्य बीमा योजना, सी पी सी टी, महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति में सुधार, पदोन्नति, शासकीय आवासों की मरम्मत कराने, कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक समस्त कार्यालयों में आयोजित करवाने,वरिष्ठ कार्य का वरिष्ठ वेतनमान देने जैसी मांगों के निदान के प्रयास करने पर विचार व्यक्त किए गए। समस्त कर्मचारियों ने देश प्रदेश हित में कार्य करने का संकल्प लिया।