कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के बलिदान और शौर्य का प्रतीक : दुर्गादास उइके

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने वीर शहीदों को किया नमन

जबलपुर। कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, बलिदान और शौर्य का प्रतीक है और उन्ही वीर सैनिको के साहस और बलिदान से आज भारत की सीमाएं सुरक्षित है, यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले भारत सरकार श्री दुर्गादास उइके ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के अवसर पर शहीद स्मारक, वार मेमोरीयल केंटोमेन्ट में कही।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर एवं भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री रविकिरण साहू की उपस्थिति में वॉर मेमोरियल, केंटोमेन्ट में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने कारगिल में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए कहा हमारी उत्तरी सीमा कारगिल में जब पाकिस्तान ने छल पूर्वक कब्ज़ा कराना चाहा हमारे वीर जवानो की वीरता के सामने पाकिस्तान की सेना और उसके पीछे छिपे आतंकवादी टिक नहीं पाये और उलटे पैर भाग गए और 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अप्रतिम साहस और पराक्रम से विजय पताका फहराई।इस युद्ध में जिन सैनिको की शहादत हुई उनके चरणों में नमन करने हम एकत्र हुए है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने इस अवसर पर कहा आज का दिन देश के हमारे वीर सैनिको के शौर्य की याद दिलाता है आज के इस पावन अवसर पर, हमने माँ भारती के सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, राममूर्ति मिश्रा, एस के मुद्दीन, कमलेश अग्रवाल, भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह, भाजपा महामंत्री रजनीश यादव, राजेश मिश्रा, रोहित जैन, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा, चित्रकान्त शर्मा, माइकल प्रदीप कपूर, सुरेश पांडे, पंकज मिश्रा, प्रमोद चोहटेल, अजय अधिकार, जागेश समुंद्रे के साथ पूर्व सैनिक प्रकोष्ठग के सी एस राजपूत, एस एस चौबे, अंनत मुदगल, आलोक तिवारी, राजू चमकेल, रामकुमार सेन, सूर्यकान्त झा, बी के सिंह, मदन कुर्मी, यशवंत राव, अजय राजपूत ने उपस्थित होकर वीर सपूतों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।