सम्मान पाकर सफाई संरक्षकों की खुशी से छलक उठी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में शहर को बनाएगे नम्बर वन – महापौर

जबलपुर। नगर निगम जबलपुर को ओव्हर ऑल जनसंख्या की कैटेगरी में देश में मिला पॉंचवॉं स्वच्छ सिटी का अवार्ड को  महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने भॅंवरताल में महिला एवं पुरूष सफाई संरक्षकों को सम्मानित करते हुए शहर के देवतुल्य नागरिकों और स्वच्छता के सिपाहियों को समर्पित किया। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू के साथ नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य एवं स्वच्छता प्रभारी रजनी कैलाश साहू, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेक राम सोनकर, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धमेन्द्र राज, अर्जुन यादव, पोलाराव, समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजरों ने महिला-पुरूष सफाई संरक्षकों को पुष्पमाला पहनाकर, गले लगाकर और अपने-अपने हाथों से मिठाईयॉं खिलाकर सम्मानित किया।
स्वागत सम्मान के मौके पर भॅंवरताल में आज सम्मान पाकर सफाई संरक्षकों की खुशी से ऑंखें छलक उठी। इस अवसर पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार की मेहनत अभी हम लोगों ने की है, इससे बढ़कर आगे और मेहनत करेगें एवं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 में स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जबलपुर को नम्बर वन बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगें। इस बात को स्वास्थ्य विभाग के सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों एवं वार्ड सुपरवाईजरों ने भी दोहराया। सम्मान समारोह के अंत में भॅंवरताल में पहले से पधारे सैंकड़ो गणमान्यजनों के द्वारा भी सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्वच्छता में विजय हासिल करने तथा शहर का मान बढ़ाने के लिए बधाईयॉं एवं शुभकामनाएं दी।

WhatsApp