वार्ड क्रमांक 72 सुविधाओं के लिए मोहताज

सड़क बिजली पानी कुछ नहीं, नरकी जीवन ही रहे लोग

जबलपुर, । शहर से लगभग ७ किलोमीटर दूर वार्ड क्रमांक-७२ नगर निगम सीमा में तो शामिल हो गया। नेता यहां से वोट भी लेने लगे। लेकिन १० वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां सड़क, बिजली, पानी की मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई। यहां प्लाट लेकर मकान बनाने वाले मुसीबतों का सामना कर रहे। वहीं दूसरी ओर जिनके प्लाट खाली पड़े हैं वे मकान निर्माण की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना है कि यहां समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक, महापौर और पार्षद से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई भी सुध नहीं ले रहा। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि कुदवारी, ओमकार नगर, सदभाव नशामुक्ति केन्द्र के आसपास न सड़क है न बिजली है न पानी, रोड में बड़े बड़े गड्ढे वारिश में परेशानी का सबब बन रहे। यहां से निकलना बेहद कठिन गड्ढों में पानी भरा हुआ है साइकिल और वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। क्षेत्र में विद्युत पोल और बिजली कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट, सड़क व पानी निकासी के लिए नाली जैसे मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। क्षेत्रीय नागरिक , शिवसरन तिवारी, अवनीश तिवारी आदि ने बताया कि कई वार क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और महापौर को ज्ञापन दिये गये लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। यहां के लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। स्कूली बच्चों को गड्ढा युक्त कच्चे मार्ग से स्कूल जाने विवश होना पड़ता है जिससे दुर्घटनायें भी हो रही हैं और बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम की सीमा जोन क्रमांक-२ में यह क्षेत्र आता है लोग खाली प्लाट और मकान का टैक्स भी दे रहे हैं उसके बावजूद सुविधाओं को मोहताज हैं। 

WhatsApp