जबलपुर। सिहोरा थाना अतंर्गत ग्राम गड़चाप में गत 23 जुलाई को एक किसान के गोदाम में रखी उड़द की फसल चोर ले गए| लेकिन आज तक सिहोरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है| किसान सेवा सेना संगठन में यह संज्ञान में यह बात लाई गई|
संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र देसी ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है साथ ही किसान को न्याय दिलाने का भरोसा दिया|
श्री देसी ने इस मामलें में विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कृषक के अनुसार गत 22 जुलाई 2025 को गोहलपुर निवासी एक व्यापारी अपने दो अज्ञात लड़कों के साथ उड़द खरीदी के लिए किसान के पास आए थे व्यापारी और उनके दोनों साथियों के द्वारा पूरे गोदाम के अंदर घुसकर पूरा रखा माल देखा गया उसी रात को किसान के यहां चोरी हो गई।
किसान शीलकुमार पटेल ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि 124 कट्टियों में रखी 62 क्विंटल उड़द चोरी हो गई| पुलिस ने नामजद शिकायत दर्ज कराई गई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई| यहाँ तक कि पुलिस के द्वारा स्थल का निरीक्षण भी नहीं किया गया।
पीड़ित किसान को दर दर भटकना पड़ रहा है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तारतम्य में किसान ने किसान सेवा सेना संगठन से संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए किसान सेवा सेना के चेयरमैन जितेन्द्र देसी ने किसान को न्याय दिलाने भरोसा दिया गया है।