JabalpurMadhya PradeshNational

1 लाख कांवड़िये नर्मदा जल लेकर पहुंचे कैलाश धाम । 35 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा में बम-बम भोले की गूंज

 जबलपुर।  पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट गौरीघाट से उत्साह और उमंग के साथ विशाल संस्कार कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा में १ लाख कांवड़िये नर्मदा जल लेकर निकले। पूरा कांवड़ यात्रा मार्ग बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। ३५ किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन खमरिया के पास ग्राम मटावर स्थित कैलाश धाम में हुआ। संस्कार कांवड़ यात्रा भैया सरकार और रामू दादा के सान्निध्य में निकाली गई।

गौरीघाट तट पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूजन अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया|  यह 35 किलोमीटर लंबी यात्रा गौरीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, मोटर स्टेण्ड, मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, सराफा, बेलबाग, घमापुर, शीतलामाई कांचघर, गोकलपुर, रांझी, खमरिया होते हुए मटामर कैलाश धाम पहुंची। यहां कांवड़ियों ने शिवजी का जलाभिषेक कर शिव स्वरूप वृक्षों का पूजन कर नर्मदा जल शुद्धिकरण का संदेश दिया और कांवड़ियों को प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया। सुबह से ही कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नर्मदा तट पर भक्तिमय माहौल नजर आ रहा था। बड़ी संख्या में कांवड़ियों का यहां पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल, होमगार्ड के जवान और तैराकों की टीम तैनात रही।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री   प्रहलाद सिंह पटेल ने  कहा कि वे पहली बार इस संस्‍कार कावड़ यात्रा में शामिल होकर गौरवांवित महसूस कर रहें हैं। उन्‍होंने सभी कावडि़यों का अभिनंदन किया तथा कहा कि जल और पौधा लेकर चलना एक अनूठा संदेश है।  इस दौरान प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री  रवि करण साहू भी मौजूद थे।

जगह-जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत……

जगह जगह स्वागत मंच लगाकर विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने स्वागत किया। नगर निगम चौक पर महापौर जगतबहादुर अन्नू, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, विधायक लखन घनघोरिया सहित, भाजपा पार्षद दल और काग्रेंस पार्षद दल ने कांवड़ियों का स्वागत किया और भगवान भोलेनाथ से शहर के सुख शांति और समृद्धि की कामना की। 

मंत्री, विधायक शामिल हुए…..

संस्कार कांवड़ यात्रा में भक्तों के साथ  ही राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हुये। कांवड यात्रा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास कैलाश विजयवर्गीय, महापौर जगत बहादुर सिहं अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, आदि शामिल थे।   

इसके अलावा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, नीलेश रावल, संयोजक शिव यादव, भारत सिंह यादव, रंजीत सिंह, मनोज लोधी, भोजराज, अनिल गुप्ता, गौरेया यादव, पवन यादव, राजेन्द्र मिश्रा, अभिषेक यादव, अतुल डोंगरे, सौरभ यादव, सुनील सोनी, मनीष पटेल, लालजी श्रीपाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button