JabalpurMadhya PradeshNational

बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान जाने बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्‍यकता: सांसद आशीष दुबे

केंद्रीय सड़क परिवहन  मंत्री  गडकरी से भेंट कर सौंपा आग्रह पत्र

जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री आशीष दुबे ने नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी से भेंट कर जबलपुर से बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय अभ्‍यारण्‍य के लिये नये सुविधाजनक मार्ग के निर्माण की आवश्‍यकता बताते हुये इस संबंध में श्री गडकरी को एक आग्रह पत्र सौंपा है। सांसद श्री दुबे ने माननीय श्री गडकरी को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सर्वांगींण विकास हेतु श्री गडकरी द्वारा विभिन्‍न परियोजनाओं की स्‍वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिये वे और समूचा जबलपुर संसदीय क्षेत्र श्री गडकरी के आभारी है।
सांसद श्री दुबे ने इस संबंध में श्री गडकरी को सौंपे गये आग्रह पत्र में अवगत कराते हुये बताया कि जबलपुर संस्‍कारधानी के रूप में देश में अपनी अलग पहचान रखता है और देश के मानचित्र पर पर्यटन का प्रमुख केंद्र है जहां देश विदेश से पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। मां नर्मदा के तट पर बसे जबलपुर के विश्‍व प्रसिद्ध पर्यटक स्‍थल भेड़ाघाट में धुंआधार जलप्रपात के साथ-साथ जबलपुर के समीप कान्‍हा एवं बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान स्थित हैं और यहां पूरे विश्‍व से पर्यटक आते हैं। सांसद श्री आशीष दुबे ने श्री गडकरी को बताया कि वर्तमान स्थिति में जबलपुर से बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान जाने के लिये यात्रियों एवं पर्यटकों को राष्‍ट्रीय राजमार्ग-78 का उपयोग करते हुये लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और कटनी-उमरिया जिलों से होते हुए लगभग 180 किमी. की यात्रा बांधवगढ़ तक पहुंचने के लिये करनी होती है जिसमें समय के साथ-साथ ईधन भी ज्‍यादा लगता है। सांसद श्री दुबे ने श्री गडकरी से सुझावपरक आग्रह किया कि यदि जबलपुर के डुमना विमानतल से उमरिया तक सीधी कनेक्टिविटी नये मार्ग के माध्‍यम से उपलब्‍ध हो जाये तो यह दूरी काफी कम हो जायेगी साथ ही राष्‍ट्रीय राजमार्ग-43 के द्वारा शहडोल एवं अनूपपुर के औद्योगिक क्षेत्रों के लिये भी संस्‍कारधानी जबलपुर से सीधी कनेक्टिविटी प्राप्‍त हो सकेगी उन्‍होंने कहा कि जबलपुर की निर्माणाधीन रिंग रोड से उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान तक जाने के लिये ग्रीन फील्‍ड की तर्ज पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण कर नया मार्ग उपलब्‍ध हो सकता है जिसकी स्‍वीकृति प्रदान करने का आग्रह श्री दुबे ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से किया। 
सांसद श्री दुबे ने कहा कि नया सहज, सुलभ या कम दूरी का मार्ग उपलब्‍ध होने से निश्चित तौर पर जबलपुर और बांधवगढ़ आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में आशातीत वृद्धि होगी जिससे संबंधित क्षेत्रों की अर्थव्‍यवस्‍था भी सुदृढ़ होगी । सांसद श्री दुबे ने श्री नितिन गडकरी को इस बात के लिये भी धन्‍यवाद दिया जिसमें श्री गडकरी द्वारा कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान के लिये बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की गई है। उन्‍होंने कहा कि जबलपुर-मंडला-चिल्‍पी मार्ग का चौड़ीकरण करने हेतु श्री गडकरी द्वारा डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिससे कान्‍हा जाने के लिये द्रुत गति का मार्ग शीघ्र ही उपलब्‍ध हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button