(जबलपुर)सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव के पास रविवार की सुबह  दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी मां और सड़क पार कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

पाटन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाटन-शहपुरा मार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब ग्वारी गांव की रहने वाली फगुनी बाई सड़क पार कर रही थीं। तभी सामने से आ रही कार चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर महिला को टक्कर मारते हुए पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 20 एमडी 9473) से टकरा गई।

बाइक पर सवार युवक शोएब, उसका छोटा भाई फैजान और मां शकीला बी बैठे थे। हादसे में शोएब और उसकी मां शकीला बी की मौके पर मौत हो गई, जबकि फगुनी बाई कार की टक्कर से उछलकर पास के नाले में जा गिरीं। कुछ घंटों बाद स्थानीय लोगों ने नाले में महिला का शव देखा, तब जाकर हादसे की तीसरी मौत का खुलासा हुआ।

गंभीर रूप से घायल फैजान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराई, जिससे कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। कार चालक और उसमें सवार युवकों की पहचान कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका शकीला बी अपने दोनों बेटों शोएब और फैजान के साथ शहपुरा में एक रिश्तेदार के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। रास्ते में हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। फिलहाल पाटन पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।