जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत परिवार के डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके 100 से अधिक शोध पत्र विश्व की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
डॉ. प्रशांत वास्तव, जो मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अर्चना श्रीवास्तव के पुत्र हैं, का शोध उच्च ऊर्जा भौतिकी और निम्न तापमान संघनित पदार्थ भौतिकी पर केंद्रित है। उनका कार्य लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर जैसे उच्च ऊर्जा कण त्वरकों में उत्पन्न अवस्थाओं को समझने में सहायक है।
कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संपूर्ण विद्युत परिवार के लिए गर्व का विषय और प्रेरणा स्रोत है।
डॉ. वास्तव ने यह शोध कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय (अमेरिका) में अंतरराष्ट्रीय सहयोग से किया। उनके शोधपत्र जर्नल ऑफ हाई एनर्जी फिजिक्स, फिजिकल रिव्यू-बी और न्यूक्लियर फिजिक्स-बी जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।