(जबलपुर) किसानों की समस्याओं पर किया मंथन, कश्मीर के श्रीनगर में जुटे देश के किसान प्रतिनिधि

जबलपुर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में किसानों के गैर राजनैतिक, वर्ग विहीन, राष्ट्रीय संगठन, भारत कृषक समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में भाग लेकर लौटे कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल ने जानकारी दी की बैठक मे देश के सभी प्रांतो से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लेकर किसानों की महती मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की, जिसमे विशेष रूप से कृषि उत्पाद के लिए सरकार की आयत-निर्यात की वर्तमान नीतियों के किसानों पर पड़ने वाले प्रभावों, विभिन्न फसलों के जी. एम. बीज के आयात, समर्थन मूल्य व उस पर उत्पादों के उपार्जन, किसानों के बजट और उसके परिणामों,फसल बीमा की खामियों,फल फूल की खेती में आने वाली समस्याओं आदि पर गहन विचार विमर्श कर सरकार को सौंपने व चर्चा करने हेतु एक बीस सूत्रीय सुझाव ड्राफ्ट तैयार किया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में देश के किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री, वित्त मंत्री, नीति आयोग तथा मूल्य आयोग से मिल कर ड्राफ्ट के विषयो पर चर्चा कर उस पर विचार करने सरकार पर दवाब बनाने का प्रयास करेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ ने कहा की पहलगाँव घटना के बाद श्रीनगर में देश के किसान प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर यह संदेश दिया की पूरे देश के किसान कश्मीर के साथ खड़े है। उन्होंने कहा की किसानों की समस्याओ को सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर निराकृत करने के हर स्तर पर पूरे प्रयास किये जाएंगे।

बैठक में उड़ीसा से प्रदीप मोहन्ती, गुरमीत भटिया, कर्नाटक से सिदारम्म्पा पाटिल, महाराष्ट्र से मुरली धर पाटिल, डॉ वसंत लुंगे पाटिल, श्रीमती सुनीता यारने, रविंद्र पाटिल, तमिलनाडु से अंडूगोवडर, पंजाब से बलविंदर सिंह सिद्दू, के एल चावला, हरयाणा से राजपाल सिंह, झारखंड से मनोज कुमार झा, यू पी से लोकेन्द्र सिंह, कश्मीर के जुनेत,बिलाव राव, मध्यप्रदेश से के के अग्रवाल, चौधरी भरत सिंह, विशेष आंमत्रित सदस्य रूपेंद्र पटेल, रामगोपाल पटेल आदि कृषक प्रतिनिधियों नें चर्चा में भाग लेते हुए महत्वपूर्ण पूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।

WhatsApp