जबलपुर में अब विकास की धारा प्रवाहित हो रही है:- राकेश सिंह

संस्कारधानी की गरिमा अनुरुप होगा सुंदर चौराहे एवं शहर के प्रवेश मार्ग का निर्माण

जबलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार चल रही है हमारा अपना जबलपुर जहां पहले स्थानीय जनों में आक्रोश था कि शहर के साथ न्याय नहीं हुआ अब ऐसा प्रतीत होता है कि जबलपुर में जबलपुर में अब विकास की धारा अनवरत प्रवाहित हो रही है, यह बात मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अंधमूक चौराहे सहित आदि शंकराचार्य चौक, रानी अवंती बाई चौक (धनवंतरी नगर )चौराहा, मेडिकल (नेताजी सुभाष चंद्र बोस) चौक, त्रिपुरी चौक एवं रामपुर चौक के सौंदर्यीकरण हेतु निरीक्षण
यातायात व्यवस्था, सुरक्षा की वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन करते हुए मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ संस्कारधानी के मुख्य प्रवेश मार्ग अंधमूक चौराहे सहित पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों आदि शंकराचार्य चौक, रानी अवंती बाई चौक (धनवंतरी नगर )चौराहा, मेडिकल (नेताजी सुभाष चंद्र बोस) चौक, त्रिपुरी चौक एवं रामपुर चौक का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक चौराहे पर मौजूद समस्याओं और स्थानीय आवश्यकताओं को भी समझा।

श्री राकेश सिंह ने कहा कि आज हम जबलपुर में चौराहों के विकास हेतु उसके विस्तृत निरीक्षण कर रहे हैं और मुझे यह कहते हुए बहुत हर्ष है कि जबलपुर का जो प्रवेश मार्ग अंधमूक बाईपास चौराहा है उसे बहुत ही खूबसूरत चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा वहां पर भेड़ाघाट की प्रतिकृति होगी एवं वास्तविकता में प्रतीक स्वरूप वहां पानी बहता हुआ दिखाई देगा सुंदर हरियाली एवं प्रकाश व्यवस्था होगी, शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक नागरिक को ऐसा प्रतीत होगा कि वह बहुत ही सुंदर शहर में प्रवेश कर रहा है, इसके साथ ही रानी अवंती बाई चौक (धनवंतरी नगर चौराहे) मेडिकल चौक रामपुर एवं त्रिपुरी चौक का भी इसी तर्ज पर विकास होगा, आदि शंकराचार्य चौक को भी बहुत व्यवस्थित एवं सुसज्जित तरीके से विकसित किया जाएगा जिसमें बेहतरीन फाउंटेन, प्रकाश व्यवस्था एवं हरियाली होगी यह आदि शंकराचार्य चौक है हम यहां उनकी प्रतिमा तो स्थापित नहीं कर सकते क्योंकि उसके लिए अनेक मर्यादाओं का पालन करना होता है परंतु उनके प्रतीक चिन्ह स्थापित करने का प्रयास भी करेंगे

श्री राकेश सिंह ने कहा कि पश्चिम विधानसभा के  प्रमुख चौराहों साथ ही शहर के सभी प्रवेश मार्ग स्थित चौराहों का विकास भी किया जाएगा, हम शास्त्री ब्रिज चौक को भी व्यवस्थित तरीके से विकसित करेंगे और यह कह सकते हैं कि पूरे शास्त्री ब्रिज को सुंदर बनाएंगे शास्त्री ब्रिज में संस्कारधानी की सुंदर अनुभूति होगी, कछपुरा ब्रिज भी बहुत सुंदर तरीके से बनाया जाएगा हम कह सकते हैं कि जबलपुर में प्रवेश के साथ ही बहुत ही सुखद अनुभव होगा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में यह जबलपुर के लिए बहुत बड़ी सौगात है
हमारा उद्देश्य है कि संस्कारधानी के मुख्य मार्ग और चौराहे न केवल व्यवस्थित हों, बल्कि अपनी पहचान और गरिमा के अनुरूप आकर्षक भी दिखें। संस्कारधानी की सांस्कृतिक एवं प्रतिकात्मक पहचान इन चौराहों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
सभी चौराहों के सुंदर और भव्य स्वरूप में विकास, मनमोहक बागवानी, उचित प्रकाश व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज बिज, नगर निगम कमिश्नर श्री ओम प्रकाश अहिरवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।