Jabalpur

जबलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल वेलवेट इन से पकड़े गए तीन महिलाएं, एक ग्राहक और होटल संचालक

जबलपुर, 19 जून 2025 — शहर में देह व्यापार के गोरखधंधे का एक और मामला सामने आया है। बुधवार देर रात लार्डगंज और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने विजय नगर स्थित होटल वेलवेट इन पर छापा मारकर एक सक्रिय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में होटल संचालक प्रदीप मिश्रा, एक ग्राहक जीवन पांडे और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापे की कार्रवाई का विवरण

लार्डगंज थाना प्रभारी नवल आर्य को होटल वेलवेट इन में अनैतिक गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही देर रात महिला थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम ने होटल पर दबिश दी। पुलिस के होटल में प्रवेश करते ही वहां काम कर रहे कर्मचारी इधर-उधर छिपने और भागने लगे। होटल संचालक प्रदीप मिश्रा ने पुलिस जांच में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए होटल के एक-एक कमरे की तलाशी ली।

आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

तलाशी के दौरान दो कमरों से तीन महिलाएं और एक ग्राहक जीवन पांडे को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पूछताछ में सामने आया कि होटल में लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को दिखाकर सौदा तय किया जाता था। ग्राहक की पसंद के अनुसार महिला को उसके कमरे में भेजा जाता था। इस अवैध सेवा के बदले ग्राहकों से 2,000 से 5,000 रुपये तक की वसूली की जाती थी, जबकि कमरे का किराया अलग से लिया जाता था।

मध्यप्रदेश ही नहीं, दूसरे राज्यों से भी लाई जाती थीं महिलाएं

पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि होटल में मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों की युवतियों को भी लाया जाता था। उन्हें अधिक समय तक एक ही स्थान पर नहीं रोका जाता था, जिससे संदेह की कोई गुंजाइश न रहे। होटल में उनके ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था की जाती थी। वहीं, ग्राहकों को भी पहचान छिपाकर कमरा दिया जाता था।

सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश

पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को एक संगठित सेक्स रैकेट से जोड़कर देख रही है। थाना प्रभारी नवल आर्य के अनुसार, इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। होटल का रजिस्टर, ठहरने वाले मेहमानों का रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इन सबकी जांच के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस कार्रवाई से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की दबिश और होटल में मची अफरा-तफरी देखी जा सकती है।

क्या बोले अधिकारी?

थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया, “यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी। हमारी प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि होटल वेलवेट इन को देह व्यापार का अड्डा बना रखा गया था। होटल संचालक और अन्य की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button