JabalpurMadhya Pradesh

(जबलपुर) कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अब अधिकारों से लैस होंगे | संगठन सृजन अभियान पर बोले केन्द्रीय पर्यवेक्षक सप्पल



जबलपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त केन्द्रीय पर्यवेक्षक गुरदीप सिंह सप्पल ने यहां कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन को नये सिरे से मजबूत करने के लिये प्रयास शुरु कर दिये हैं. अब जिला लेवल पर अध्यक्ष को मजबूत बनाया जाएगा. उसे वित्तीय पोषण के साथ साथ अधिकार संपन्न भी बनाया जाएगा, ताकी सारे फैसले सबकी सहमति से जिला स्तर पर ही हो सकें.

जबलपुर प्रवास पर आए श्री सप्प्ल यहां होटल गुलजार में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस अवसर पर प्रदेश पर्यवेक्षक अजय सिंह राहुल के अलावा विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे.

श्री उप्पल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने संगठन सृजन अभियान के तहत यह तय किया है की अब संगठन को मजबूती देने की आवश्यकता है.

इसी सिलसिले में केन्द्रीय व प्रादेशिक पर्यवेक्षक अपने अपने प्रभार के जिलों में दौरे कर रहे हैं. सभी विधायकों सांसदों और प्रत्याशी रहे नेताओं व ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ साथ कांग्रेस की विचारधारा को पोषित करने वाले आम लोगों से भी चर्चा कर यह तय कर रहे हैं की कौन सर्वमान्य व्यक्ति होगा जो सबको साथ लेकर चले और पूरे जिले में कांग्रेस को मजबूत कर सके. इस तरह की राय शुमारी के बाद नये सिरे से जिला अध्यक्षों की नियुक्ती की जाएगी. जिनपर जिले में संगठन मजबूत करने की जवाबदारी होगी. नये जिला अध्यक्षों को पार्टी की ओर से वित्तीय सहायता के साथ साथ अधिकार संपन्न भी बनाया जाएगा. अब नगरीय निकाय चुनाव के टिकिट हो या विधानसभा चुनाव के टिकिट जिला स्तर पर जिला अध्यक्षों को अधिकार दिये जाएंगे.
सभी पर्यवेक्षक विधानसभावार बैठक लेकर काबिल और सर्वमान्य नामों की तलाश कर रहे हैं. सभी वर्गों से चर्चा करने के बाद नामों का पैनल नेतृत्व के समक्ष भेजा जाएगा. जिला स्तर से लेकर ब्लॉक और मंडलम स्तर तक सक्रिय और जुझारू कार्यकर्ताओं को संगठन की कमान सौंपी जाएगी.

Related Articles

Back to top button