(जबलपुर) सोशल मीडिया पर विवादित कमेंट पर कांग्रेस नेता पर एफआईआर

जबलपुर, (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में महिलाओं को लेकर नेताओं की विवादित टिप्पणियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं के शराब सेवन संबंधी दिए गए बयान के बाद अब जबलपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी भी विवादों में घिर गए हैं। मंसूरी पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर द्वारा की गई एक पोस्ट पर विवादित कमेंट कर दिया जो उन्हें महंगा पड़ गया. भाजपा नेताओं ने इसे धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते हुए घमापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेताओं द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है की, मंसूरी ने पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुये कहा कि “तीजा के पर्व पर हिंदू महिलाएं शराब का सेवन करती हैं”। इस पोस्ट को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदू धार्मिक आस्थाओं का अपमान करार दिया और कहा कि इस प्रकार का बयान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाला है।

जनकारी के अनुसार बुधवार शाम को पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर, मंगन सिद्दीकी, योगेश लोखंड़े, जय सचदेवा, अशोक रोहितास, सर्वेश त्रिपाठी सहित लगभग 8-10 कार्यकर्ता घमापुर थाना पहुंचे। यहां उन्होंने मंसूरी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट बतौर सबूत पुलिस को सौंपा। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि दंगा भड़काने की कोशिश भी की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घमापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व पार्षद शबान मंसूरी पर धारा 196, 197, 299 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत और प्रस्तुत सबूतों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं….


अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने कहा की है किसी भी धर्म की महिलाओं पर टिप्पणी बर्दशात नहीं हैं. मामला पुलिस की जांच में हैं. जैसा बताया जा रहा है यदि वैसा ही कहा गया है तो हम शाबान मंसूरी के बयान की निंदा करते हैं.