बरेला थाना अंर्तगत एकता चौक बरेला रोड पर रविवार दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया जब मंडला के बम्होरी जिले के मजदूर भोजन कर रहे थे, तभी रफ्तार का कहर बपराती हुई एक बेलमाग कार मजदूरों पर चढ़ गई, इस हादसे में दो महिला श्रमिकों की मौत हो गई, जबकी 12 अन्य घायल हो गये.वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज पहुंचाया. घटना दोपहर 12.45 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद कार चाल मौके से फरार हो गया।
घटना के संबंध में अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बरेला रोड एकता चौक पर दोपहर 12.45 बजे के लगभग सड़क किनारे डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की 24 मजदूरों द्वारा सफाई की गई। इसके बाद सभी लोग वहीं पर बैठकर भोजन कर रहे थे। इस दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार सफेद कार ने मजदूरों को टक्कर मारकर कुचल दिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को भरती कर लिया गया, घायलों में सात की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
दो मृत 12 घायल…….
जिला प्रशासन द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मंडला के बम्हौरी गांव निवासी 35 साल की चैनवती और 38 साल की लच्छो बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों में गोमती बाई उम्र 40, राजकुमारी उम्र 37, वर्षा बाई उम्र 39, कृष्णा बाई उम्र 41, अकलवती उम्र 36, प्रभावती उम्र 40, मीरा बाई उम्र 38, जमना बाई उम्र 35, ज्ञानवती उम्र 41, भगवती उम्र 37, लक्ष्मी बाई उम्र 39 और छोटीबाई उम्र 36 वर्ष शामिल हैं।
कलेक्टर व एसपी मेडिकल पहुंचे…….
घटना के तुरंत बाद कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के उपचार की जानकारी ली और चिकित्सा अधिकारियों को समुचित उपचार करने का निर्देश दिये।