राष्ट्रीय स्तर पर होंगे यूथ फेस्टिवल : इंजी. मेहता


जबलपुर।द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), जबलपुर लोकल सेंटर की 349वीं कार्यकारी समिति की बैठक चेयरमैन इंजी. संजय मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर यूथ फेस्टिवल का आयोजन करेगी।
इंजी. मेहता ने बताया कि यह आयोजन तकनीकी विद्यार्थियों को नवाचार, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के समन्वय से समग्र विकास का मंच प्रदान करेगा। तकनीकी सत्रों के साथ-साथ नृत्य, संगीत, नाटक और खेलकूद जैसी विविध गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। सभी वर्गों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में संस्था की आगामी गतिविधियों और विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में
डॉ. राजीव जैन (मानसेवी सचिव), इंजी. राकेश राठौर (कौंसिल मेंबर), इंजी. प्रकाश चंद्र दुबे (पूर्व अध्यक्ष), इंजी. जय प्रकाश पराशर, इंजी. सुरेंद्र सिंह पंवार, डॉ. संजय कुमार वर्मा, इंजी. राजेश सिंह ठाकुर, इंजी. हितेश तिवारी, इंजी. राकेश जैन, इंजी. दीक्षा मेहता, इंजी. लक्ष्मण दास, इंजी. सुधीर शर्मा, इंजी. तरुण आनंद, इंजी. मनीष बाजपेई एवं इंजी. मनीष कटारे उपस्थित रहे।