2 दिन वेटर से विवाद के बाद होटल में गोली चलाकर भागे बदमाश


जबलपुर। मदनमहल थाना अतंर्गत पुराने बसस्टैंड के समीप स्थित एक भोजनालय में मंगलवार को दिन दहाड़े चार राउंड फायरिंग होने से हड़कंप मच गया|

बताया गया है कि तीन दिन पहले कुछ युवकों का होटल के वेटर से पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद उन्हीं में से किसी ने पहुंचकर होटल में गोलियां चलाई| बहरहाल जबलपुर में गोलियां चलना आमबात हो गई है| गुंडों के हौसले बुलंद हैं|

बताया गया है कि इस फायरिंग की घटना में होटल का मैनेजर बाल बाल बच गया| फायरिंग से काउंटर में लगा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया|


घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अभिनंदन होटल में बदमाशों ने फायरिंग की| फायरिंग करते समय एक बदमाश सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया|

फायरिंग के समय काउंटर में बैठे मैनेजर अश्विन बाल बाल बच गए| इसके बाद भागते हुए बदमाशों ने होटल के बाहर भी हवाई फायर किए| घटना की सूचना मिलने पर मदनमहल व बस स्टेंड पुलिस चौकी का स्टॉफ मौके पर पहुंचा| घटना के वक्त होटल में ज्यादा ग्राहक नहीं थे, वर्ना गंभीर हादसा हो सकता था|


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग करने वाले युवक दो बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने उनकी पहचान के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दी है। होटल मैनेजर की शिकायत पर मामला विवेचना में लिया गया|