JabalpurMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंडला हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत

मंडला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज गुरूवार को मंडला के सेमरखापा स्थित हेलीपेड पर आगमन हुआ।उनके साथ सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हेलीपेड आगमन पर प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, श्री प्रफुल्ल मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर कमिश्नर जबलपुर श्री धनंजय सिंह, आईजी श्री संजय कुमार सिंह, डीआईजी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव,कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।हेलीपेड के समीप कतारबद्ध तरीके से खड़े जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।इसके साथ ही यहाँ मौजूद ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भव्य स्वागत किया और उनके साथ फोटो खिचाने के लिए आतुर नजर आए लोगों के साथ फोटो भी ली। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीपेड से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला में आयोजित हलधर महोत्सव में शामिल होने रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button