संयुक्त प्रयासों से बची गर्भवती महिला की जान, एनिमिक प्रसूता ने इलाज के बाद दिया स्वस्थ्य शिशु को जन्म


जबलपुर। कुंडम ब्लॉक की एक हाई रिस्क गर्भवती महिला और उसके शिशु की जान बचाने में प्रशासनिक तत्परता कामयाब रही| महिला को तत्काल एल्गिन हॉस्पिटल फिर वहां से मेडीकल रिफर किया गया| महिला एनिमिक थी| उसका होमोग्लोबिन स्तर कम था| स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से महिला व उसके परिजन अस्पताल में प्रसव कराने राजी हुए, महिला ने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया| बताया गया है कि कुंडम ब्लॉक ग्राम के झुंझ निवासी श्रीमति कौशल्या मरकाम को गंभीर एनीमिया की समस्या थी, जिसका हीमोग्लोबिन स्तर 4 ग्राम तक पहुंच गया था। उसे उपचार के लिए रानी दुर्गावती चिकित्सालय ऐल्गिन जबलपुर रेफर किया गया था, लेकिन वह जाने से मना कर रही थी।
स्वास्थ्य दल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बावजूद भी महिला उपचार के लिए तैयार नहीं थी। आखिरकार पुलिस की मदद से महिला को उपचार के लिए तैयार किया गया और एल्गिन अस्पताल जबलपुर भेजा गया, जहां उसे ब्लड चढ़ाया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, जिसका वजन 2.4 किग्रा है। महिला और शिशु दोनों की जान बचाने में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा, डीएचओ डॉ विनीता उप्पल, एसडीएम श्रीमती मोनिका बाघमारे,डॉ सत्यजीत कुजूर, डॉ वैशाली भगत, बीपीएम सुनील नेमा, बीसीएम रंजीत पटेल, बीईई रोहित डोगरे की संयुक्त भागीदारी और प्रयास सराहनीय रहा।

WhatsApp