मध्यप्रदेष के जबलपुर पुलिस जोन के तहत आने वाले सिवनी जिले के बंडोल थाने सें बडी खबर निकल कर सामने आ रही है। जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा नें बंडोल थाना प्रभारी सहित 9 पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया,निलंबित कर्मचारियो मे सबसे अधिक SDOP कार्यालय में पदस्थ है। SDOP पूजा पाण्डे की भूमिका की भी जाच की जा रही है।
सू़त्रो के मुताबिक कटनी से नागपुर जा रही 3 करोड की हवाला राशि को बंडोल थाना क्षेत्र मे 9 पुलिस कर्मियो ने आपस में बाट लिया था यह मामला मीडिया कें संज्ञान में आने के बाद मामले नें तूल पकड लिया। व्यापारी नें अपने कर्मचारीयो के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप भी लगाए। मामला तूल पकडने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग 1.5 करोड रुपये आयकर विभाग को सौप दिये गए इसके बाद व्यापारी ने दवाब बनाया। प्राथमिक तौर पर कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के संदिग्ध आचरण कें लिये आईजी ने उन्हे तत्कान प्रभाव सें निलंबित कर उन्हें सिवनी पुलिस लाईन में अटैच कर दिया हैंै। जिन्हे निलंबित किया है उनमें बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम्,SDOP कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक माखन, रविन्द्र उईके, आरक्षक जगदीष यादव, योगेन्द्र चैरसिया, SDOP के वाहन चालक रितेषे के अलावा, बंडोल थाना मे पदस्थ आरक्षक नीरज राजपूत सहित SDO के गनमैन आरक्षक केदार एवं आरक्षक सदाफल जो आठवीं वाहिनी विषेश सशस्त्र बल में पदस्थ में मिल है । SDOP की भूमिका की जाच की जा रही है। इस मामलें में आईजी व एसपी नें स्पषट किया है कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाशत नही की जायेगी, देर रात आईजी ने निलंबन आदेश जारी किया उसके बाद पुलिस विभाग मेें हडकम्प मच गया।
