Uncategorized
श्रद्धा व आस्था से मनाया गया हरतालिका का पर्व, महिलाओं ने किया रतजगा

जबलपुर। हरतालिका (तीजा) का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस दिन महिलाएं 24 घंटे तक निर्जला व्रत रखकर रात के चारों पहर भगवान शंकर और माता गौरी पार्वती की पूजन अर्चन करती हैं। रतजगा कर भजन कीर्तन किया जाता है। महिलाएं जहां पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर यह व्रत रखती हैं, वहीं अविवाहित युवतियां सुयोग्य और मनचाहा पति की कामना को लेकर तीजा का व्रत रखती हैं। पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने तीजा का व्रत रखकर भगवान भोले शंकर को पाया।
हरतालिका पर घर-घर फुलेहरा बांधकर गौरा-पार्वती और भोले शंकर की आराधना की गई। चारों पहर हवन-पूजन किया गया। भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। महिलाओं ने रात्रि जागरण करने के लिये रात भर गाना-बजाना किया। भोर के पहले पहर शिवालयों में भी व्रतधारी महिलाओं की भीड़ उमड़ी। तड़के चार बजे पूजन अर्चन और हवन किया।