हरियाली तीज पर हरी साड़ी में आयोजित की गई रैंप वॉक प्रतियोगिता

भोपाल :- माथुर वैश्य महिला मंडल पुराना भोपाल ने  हरियाली तीज के कार्यक्रम में हरी साड़ी में रैंप वाक प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमे हरियाली तीज की क्वीन बनी श्रीमती अंकिता अर्पित गुप्ता इस कार्यक्रम में रैंप वॉक में प्रथम रही, द्वितीय सिमरन गुप्ता, तृतीय स्थान पर सोनल आदित्य गुप्ता विजई रही और बंपर प्राइज में प्राची सारंग गुप्ता को विशेष उपहार दिया गया। ऋचा राहुल गुप्ता, संध्या धर्मेंद्र गुप्ता, नीलम पवन गुप्ता ने हरी साड़ी में विशेष रूप से भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित किया। श्रुति रितेश गुप्ता कार्यकारिणी सदस्या के रूप में उपास्थित रही।अध्यक्षा श्रीमती बबिता अजय मोहनिया ने बताया की पारिजात के पौधे का वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी एवं 121 बेलपत्ती के पौधे सभी बहनों को वितरित किए।