जबलपुर। गुरुनानक जयंती के प्रकाशोत्सव पर्व पर नगर और उपनगरीय क्षेत्रों के गुरुद्वारों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। विभिन्न रागी जत्थों का नगरागमन हो गया है।
दूसरी तरफ श्रद्धालुओं द्वारा कार सेवा के माध्यम से रातभर गुरु का लंगर तैयार करने की समर्पित भाव से सेवा की गई। अपनी विश्व पद यात्राओं के दौरान पूरी दुनिया को विश्व बंधुत्व, मानव कल्याण और विश्व शान्ति का इलाही पैगाम देने वाले सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु,जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पवित्र 556 वें पवित्र प्रकाशोत्सव गुरुपर्व के तहत सदर स्थित गैरिसन मैदान, पेंटी नाका में आज 5 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भव्य कीर्तन दरबार और गुरु का लंगर आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसमें प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल श्री झाड़ साहिब तरणतारण, पंजाब के विख्यात रागी जत्था भाई परगट सिंह, गुरुवाणी मीमांसक ज्ञानी विशाल सिंह, मंजी साहिब हरिमंदर साहिब अमृतसर पंजाब, भाई नरिन्दर सिंह, भाई सतनाम सिंह सहित अनेक विद्वतजन शिरकत करेंगे ।
दूसरी तरफ गुरुद्वारा मढ़ाताल में प्रातः 4.30 बजे से प्रातः 9 बजे तक ”आशा दी वार” का भव्य कीर्तन दरबार होगा । यहीं पर रात्रि कीर्तन दरबार, रात्रि 7 बजे से अर्धरात्रि 12.15 बजे तक चलेगा । समापन पर समूह पुष्प वर्षा होगी।
प्रधान साहब प्रताप सिंह विरदी, जत्थेदार कुलदीप सिंह बंसल, सचिव सुखविंदर सिंह रील, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सेहमी, अवतार सिंह बांगा, जतिंदर सिंह सैनी, एम एस नागी, अमनदीप सिंह विरदी, रजिंदर सिंह धंजल, सुरिंदर सिंह अहलूवालिया एवं गुरुपर्व समिति ने नगर के धर्म प्राण श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है। उपनगरीय क्षेत्र ईस्ट लैंड खमरिया गुरुद्वारा सहित विभिन्न गुरुद्वारों में भी प्रकाशोत्सव पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।