जबलपुर। विघ्न विनाशक बुद्धि विनायक प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव का 11 दिवसीय महापर्व बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ प्रारंभ हो गया। ‘‘गणपत्ति बप्पा मोरया, जय गणेश-जय गणेश’’ के उदघोष के साथ घर-घर में बुद्धि विनायक रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर स्थापना की गई।
कल सुबह से ही बाजार गुलजार रहे। पूजन सामग्री और गणेश प्रतिमाओं की खरीददारी करने के लिये श्रद्धालु बाजारों में उमड़ पड़े। लोगों ने पूजन सामग्री खरीदी और गणेश प्रतिमाओं को लाकर घर में उनकी विधि विधान से स्थापना की। सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों में भी कुछेक स्थानों पर विशाल और भव्य प्रतिमाओं की स्थापना कर दी गई। प्रतिमाओं की स्थापना का यह सिलसिला भाद्रपक्ष की दसवी तिथि तक चलेगा। अनन्त चौदस को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ गणेश उत्सव पर्व का समापन होगा।
इस वर्ष 11 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व की धूमधाम आज से शुरू हो गई। एक तरफ जहां घर-घर में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर दी गई, वहीं सार्वजनिक उत्सव समितियां पण्डालों की साज-सज्जा में जुटी रही। गणेश मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को फाइनल टच देने में लगे रहे। महाराष्ट्र शिक्षण मण्डल द्वारा महाराष्ट्र हाईस्कूल प्रांगण में श्री नर्मदा गणेश उत्सव, छोटी महाकौशल स्कूल के पास, गणेश चौक सदर के अलावा शहर के गोरखपुर, बधैया मोहल्ला, साठिया कुआं आदि क्षेत्रों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर दी गई।