जबलपुर। मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुकाबला एल 70 रॉयल्स बनाम सर्विस चैलेंजर का था सर्विस चैलेंजर के कप्तान जितेंद्र मैहर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया|
एल 70 रॉयल्स के ओपन सुब्रत सारंगी और सचिन पटेल ने अपने प्रदर्शन से पूरे दर्शक दीर्घा में रोमांच पैदा कर दिया आज का दिन सुब्रत सारंगी का था, जिन्होंने इस मैदान में नए-नए रिकॉर्ड बनाते हुए मात्र 34 बॉल पर 109 रन बना डालें, जो इस मैदान का प्रथम रिकॉर्ड है
एल 70 टीम निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 172 रन बना दिया सुब्रत सारंगी ने मैदान के चारों तरफ चौके छक्कों की बरसात कर दिया उनके निजी स्कोर 109 रन में 11 गगन चुंबी छक्के एवं 9 चौके शामिल थे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विस चैलेंजर ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी|
मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैन ऑफ द मैच सुब्रत सारंगी को एसोसिएशन के गोपाल आनंद एवं सोनू पापाचंद द्वारा दिया गया| इस अवसर पर सचिव अमित चंदेल कार्य समिति सदस्य राहुल गुप्ता संजय पासवान वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी शंकर आदि उपस्थित थे| मैच का संचालन यूनियन के अर्पित दुबे, मिथुन अनिल ने किया|