जबलपुर। विद्यानगर मैदान में चल रहे मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा सेमी फाइनल एल 70 रॉयल्स बनाम धनुष 11 के बीच खेला गया|
धनुष 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया| बेहतरीन शुरुआत के साथ साईं नेर कर 25 रन,रंजीत 15 रन बनाकर एक बड़े स्कोर की तरफ जा रहे थे| मिडल ऑर्डर में धर्मेंद्र एवं त्रिलोक द्वारा भी अच्छी बल्लेबाजी की जा रही थी, मगर एल 70 रॉयल्स के दिनेश खन्ना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए धनुष 11 को निर्धारित 10 ओवर पर 8 विकेट खोकर 93 रन पर रोक दिया|
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल 70 रॉयल्स के सुब्रत सारंगी एवं सचिन पटेल ने यह बता दिया यह लक्ष्य इन दोनों के सामने कुछ भी नहीं है इन दोनों ने मात्र 5 ओवर में पूरा कर फाइनल में अपनी टीम के लिए जगह बनाई| सुब्रत सारंगी 20 बॉल पर 56 रन एवं सचिन पटेल ने 11 बॉल पर 34 रन बनाएं|
मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास ने बताया कि मैन ऑफ द मैच जीसीएफ अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर गुप्ता एवं डॉक्टर विद्यासागर के द्वारा दिया गया है मैच का संचालन मुकेश साहू मिथुन रविकांत दीप विश्वकर्मा जितेंद्र भिमराज मीणा अमरदेव अर्पित दुबे वैभव राजेश गुप्ता सहित सभी कार्य समिति सदस्यों ने किया फाइनल मैच 19 दिसंबर 2025 को एल एफ जी चैंपियन बनाम एल 70 रॉयल्स के बीच खेला जाएगा|