जीसीएफ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यानगर मैदान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच धनुष 11 एवं रिकॉइल 11 के बीच खेला गया धनुष 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की सधी हुई शुरुआत के साथ साईं ने 35 रन 18 बॉल एवं रंजीत के 17 रन 12 बॉल के जरिए धनुष 11 ने निर्धारित 10 ओवर में 97 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया रिकॉइल 11 के विनय उपाध्याय ने 2 ओवर में मात्र 9 रन देकर 2 विकेट लिया रिकॉइल की शुरुआत बहुत ही खराब रहा उनके दोनों ओपनर बृजेश सिंह एवं सुनील राम शून्य पर आउट हो गए सुजान सिंह यादव की सूझबूझ भरी 23 रन 18 बॉल कि पारी एवं मिथुन के सैलाब 300 रन के स्ट्राइक रेट से मात्र 14 बॉल पर 42 रन की पारी ने रिकॉइल 11 को जीत के निर्धारित 10 ओवर में चार बाल रहते पहुंचा दिया मैन ऑफ द मैच aiango एसोसिशन के अजय रजक ने मिथुन को दिया मैच में अंपायरिंग की भूमिका भूपेश त्यागी एवं चंचल कुमार ने किया मैच में हथौड़ा यूनियन के अमर यादव दिनेश खन्ना रविकांत दीप विश्वकर्मा अजय पांडे नरेश बाजपेई राजेश शर्मा जितेन्द्र सिंह मेहर के साथ कार्य समिति सदस्य उपस्थित थे