JabalpurMadhya Pradesh

श्रमिक इंटक छोड़ लाल झंडे में शामिल हुए

जबलपुर। लेबर यूनियन एआईडीईएफ की विचारधाराओं से प्रभावित होकर  गत दिवस इंटक के कई पदाधिकारियों ने इंटक छोड़ लाल झंडे का दामन थामा। इस दौरान कई लेबर यूनियन के सदस्यता ले रहे श्रमिकों ने कहा कि लेबर यूनियन ने हमेशा से कर्मचारियों के हित में काम किया है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। लाल झंडा अभी भी कर्मचारियों की पदोन्नति एवं अन्य जायज मांगों के लिए कार्य करते आ रही हैं। यूनियन की सदस्यता लेने वालों में प्रमोद यादव, राजीव कुमार, बलवान सिंह, रघुवर प्रसाद यादव, पवन कुमार, राकेश कुमार, रहीश कुमार यादव, शिव कुमार, रंजय कुमार, रामेश्वर कुमार, गौतम कुमार, लेखराज, संजय शर्मा, कुंदन कुमार, प्रहलाद यादव, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य श्रमिक शामिल रहे।
एआईडीईएफ के संगठन मंत्री अर्नब दासगुप्ता यूनियन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह महामंत्री सुकेश दुबे जेसीएम के लीडर सुरेश खन्ना, सीमेंद रजक हरीश चौबे, दिनेश नामदेव, आशीष कुमार, एलील थंगराज, दीपक कुमार ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया ।

Related Articles

Back to top button